Best 2 + Drama on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

हे दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको Drama on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi देने जा रहे हैं। इस स्क्रिप्ट का आप यूज कर सकते हैं, लेकिन कमेंट बॉक्स में आपको इसकी इज़ाज़त लेनी होगी, लेकिन आप सिर्फ ऐक्ट में इसका यूज कर सकते हैं, इसे कॉपी करके लिख नहीं सकते हैं, यह कॉपीराइट ऐक्ट का उलंघन होगा।

 

 

 

 

3 + Emotional Script for Audition in Hindi

 

 

 

कैरेक्टर 1 – खरभन

 

कैरेक्टर 2 – बुधिया ( खरभन की पत्नी )

 

कैरेक्टर 3 – चुड़ैल

 

 

( रात 9 बजे का समय )

 

 

खरभन  अपनी पत्नी बुधिया से – आज का बनाई हो ?

 

बुधिया – पूड़ी…आलू गोभी की सब्जी और खीर।

 

खरभन – अरे वाह ! अब एक काम करो, एक लोटा पानी दे दो ज़रा निपट आये, पेट में थोड़ी गुड़गुड़ हो रही है।

 

बुधिया – देते हैं और ज़रा देख – ताक कर जाना। ठंडी का मौसम है, सब सो गए हैं और सूना है वो चुड़ैल बड़ा आजकल घूम रही है।

 

खरभन – तुम झूठे डरा रही हो…ऐसा कुछ नहीं है।

 

बुधिया – का ऐसा कुछ नहीं है, तुम हमारी एक भी बात मानते हो ? अरे सरकार जब शौचालय बनवा रही है स्वच्छ भारत अभियान के तहत तो बनवा न लेना चाहिए।

 

खरभन – तुम पानी दो।

 

बुधिया – लो पानी और ज़रा शौचालय के बात पर विचार करना।

 

खरभन खेत में शौच के लिए जाता है। एकदम सन्नाटा पसरा है। कोहरा पड़ना शुरू हो गया है, सब लोग अपने – अपने घरो में सो गए हैं।

 

 

खरभन – बुधिया कह तो सही रही थी। अगर शौचालय बना रहता तो खेतों में न आना पड़ता, सड़क किनारे नहीं बैठना पड़ता, जब हमें इतनी दिक्कत हो रही है तो बुधिया को कितनी दिक्कत हो रही होगी।

 

 

( इतने में कुछ हिलने और खरखराने की आवाज आती है )

 

खरभन – कौन है ? कौन है वहाँ ?

 

शिल्पा चुड़ैल – मैं हूँ…शिल्पा।

 

खरभन — शि…शि…शिल्पा चुड़ैल ( और खरभन वहाँ से तेजी से भागता है )

 

बुधिया – अरे क्या हुआ ? काहे भागकर आ रहे हो ?

 

खरभन – अरे वह चुड़ैल

 

बुधिया – का ? शिल्पा चुड़ैल ? दिखी का तुमको ? अरे हम तो पहले ही कह रहे थे शौचालय बनवा लो। अरे उसकी मौत गंदगी से हुई बिमारी से हुई है, इसीलिए जो बाहर शौच के लिए जाता है, उसे वह डराती है।

 

 

खरभन – अब जरूर बनवाएंगे शोचालय। शौचालय बनने से कभी भी शौच के लिए कही भटकना नहीं होगा, सड़के गन्दी नहीं होंगी, बीमारियां नहीं होंगी, स्वच्छता होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

आशा है कि आपको यह ड्रामा स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी होगी, ऐसी ही और भी स्क्रिप्ट के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं और इस स्क्रिप्ट का आप प्ले में प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन कमेंट बॉक्स में आपको इसकी इजाजत लेनी होगी।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!