जन्मदिन का गिफ़्ट | Hindi Skit Script On Moral Values

हे दोस्तों, आशा है कि आप सब लोग मजे में होंगे, आज हम यहां पर Hindi Skit Script On Moral Values देने जा रहे हैं। आपको यह बहुत पसंद आएगी। आप इसका किसी भी प्ले में प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन कमेंट बॉक्स में आपको इसकी इज़ाज़त लेनी होगी, लेकिन आप इसे किसी दूसरी साइट पर लिख नहीं सकते हैं।

 

 

 

Emotional Script for Audition in Hindi for Female

 

 

 

कैरेक्टर 1 – श्रेया ( उम्र 7 साल )

 

कैरेक्टर 2 – रमेश ( श्रेया के डैड )

 

कैरेक्टर 3 – रानी ( श्रेया की माँ )

 

 

( आज श्रेया का जन्मदिन है और बाहर हॉटेल में पार्टी मनाने की तैयारी है )

 

 

श्रेया उत्साहित होकर – पापा मैं कैसी लग रही हूँ और यह क्या आप मुझे घुमाने नहीं ले जाने वाले हो क्या ?

 

रमेश – मेरी बिटिया तो आज परी लग रही, किसी की नजर ना लगे और मैं भी बस तैयार हो रहा हूँ।

 

श्रेया – आप हमेशा ऐसा ही करते हो। लेट्टु…

 

रमेश ( हँसते हुए ) – लेट्टु…मेरा नया नामकरण और तुम्हारी मम्मी का क्या नाम है, वह भी तो तैयार ही नहीं हुई ?

 

रानी – मिस्टर श्रेया के पापा जी, मैं तैयार हो चुकी हूँ।

 

रमेश ( आश्चर्य से ) – हैं, यह चमत्कार कैसे ?

 

रानी  ( मुस्कुराते हुए श्रेया को गोद में उठाते हुए ) – आज मेरी प्यारी बिटिया का जन्मदिन जो है।

 

 

( रमेश फ़टाफ़ट तैयार होते हैं और फिर ,,,,)

 

रमेश – चलो सभी लोग गाडी में बैठो।

 

( सब गाडी में बैठ जाते हैं और गाडी रोड पर चलने लगती है। हर तरफ गाडी के हॉर्न की आवाज है , तभी एक तरफ ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो जाता है)

 

 

इसे भी पढ़ें —-> Best 2 + Drama on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

 

 

 

रमेश – ओह! अब यह जाम ? अब तो बहुत लेट हो जाएगा ?

 

 

( अभी लोग रॉंग साइड से गाडी निकालने लगते हैं। इसमें कुछ लोग तो निकल जाते हैं, लेकिन कुछ गाड़ियां फंस जाती है और देखते ही देखते सड़क पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती है, गाडी निकलने की जगह नहीं बचती। )

 

 

रमेश रानी से – इन लोगों को दो मिनट की फुर्सत नहीं होती है, अगर ये लोग दो मिनट रुक जाते और रॉंग साइड नहीं जाते तो इतना जाम नहीं लगता।

 

 

( तभी श्रेया दरवाजा खोलती है और देखते ही देखते डिवाइडर पर चढ़ जाती है और ट्रैफिक  क्लियर कराने लगती है। यह देखकर रमेश भी आ जाते हैं और ट्रैफिक क्लियर कराने लगते हैं और तभी कुछ और युवा आ जाते हैं और ट्रैफिक क्लियर कराते हैं और साथ ही साथ एक सन्देश भी देते हैं। )

 

 

सुनो सुनो…सुनो भाई सुनो 

मेरी बात को ध्यान से गुनो 

अरे पर्यावरण को ऐसी ना धुनों 

सुनो सुनो…सुनो भाई सुनो। 

ज़रा तुम ठहर जाते दो मिनट 

नहीं हो जाता टाइम ख़त्म,

अब तो करना पड़ा न इंतज़ार

अब काँहे कहते हो मेरे फूटे करम। 

तो सुनो सुनो…सुनो भाई सुनो 

मेरी बात को ध्यान से गुनो 

कभी न करो ट्रैफिक नियम का उलंघन 

कर लो तुम थोड़ा सा इंतजार,

इससे कम होगा प्रदुषण और 

पाओगे तुम पर्यावरण का प्यार,

क्योंकि जब ना होगा ट्रैफिक जाम 

तो ना बजेंगे हॉर्न तमाम 

नहीं जलेगा फ़ालतू पेट्रोल डीजल 

कितना नेक होगा तुम्हारा काम 

तो तो सुनो सुनो…सुनो भाई सुनो 

मेरी बात को जरूर गुनो। 

 

 

ट्रैफिक जाम ख़त्म हो जाता है, सभी लोग श्रेया के लिए ताली बजाते हैं और फिर श्रेया होटल जाती है और इंजॉय करती है और उसके पापा उसे एक पेड़ गिफ्ट करते हैं और श्रेया उसे ख़ुश होकर लेती है और अपने घर पर लगा देती है और पापा से कहती अगर पर्यावरण है तो हम है और यह पेड़ मेरा अब तक का सबसे प्यारा गिफ्ट है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Hindi skit Script on Moral Values PDF Download

 

 

 

 

Download

 

 

 

 

आपको यह स्क्रिप्ट जरूर पसंद आयी होगी, ऐसी ही अन्य स्क्रिप्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और हमारे चॅनेल को भी सब्स्क्राइब करें।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!