Hindi Skits for Children With Comedy and Moral

हे दोस्तों, आज हम आपको Hindi Skits for Children With Comedy and Moral देने जा रहे हैं, आप इसे नीचे पढ़ सकते हैं।

 

 

 

इसे भी पढ़ें —-> भूख | Hindi Drama Script on Social Issues

 

जन्मदिन का गिफ़्ट | Hindi Skit Script On Moral Values

 

कॉमेडी स्क्रिप्ट हिंदी PDF

 

 

कैरेक्टर 1 – रमेश ( अक्सर सबसे जलन रखने वाला )

 

कैरेक्टर 2 – विशाल ( रमेश का पडोसी )

 

कैरेक्टर 3 – रमेश की पत्नी सविता

 

 

 

( रमेश बाज़ार से केले लेकर आया है और उसे केले खाने की इच्छा हो रही है। )

 

 

रमेश पत्नी सविता से – अरे जरा केले लाना तो, केले खाने का मन कर रहा है।

 

सविता – अभी लायी।

 

रमेश – क्या ?

 

सविता – टमाटर

 

रमेश – अरे मैंने तो केले मांगे हैं।

 

सविता – जब केले मांगे हैं तो केले ही लाऊंगी न और वैसे भी इतने मंहगे टमाटर कौन खायेगा।

 

सविता केले देते हुए – केले खाकर इसके छिलके कचरे के डब्बे में डाल देना।

 

रमेश – ठीक है…ठीक है।

 

रमेश केले खाते हुए सोचता है – क्यों ना छिलका रास्ते में डाल दूँ, विशाल आएगा तो गिरेगा। बहुत मजा आएगा।

 

 

( रमेश केले खाने के बाद छिलका रास्ते में डाल देता है और फिर अखबार पढ़ने लगता है। एक – दो घंटे बीत जाते हैं और वह इस बात को भूल जाता है। )

 

 

सविता – अरे ज़रा कपडे उठा लाओ, सूख गए होंगे।

 

 

( सविता अभी घर के अंदर गयी ही थी कि धड़ाम की आवाज आती है। वह भागकर बाहर आती है तो देखती है रमेश कराहते हुए उठ रहे हैं और केले का छिलका इधर – उधर बिखरा हुआ है। )

 

 

सविता – केले के छिलके तो कचरे के डब्बे में रखने को बोली थी तो वहाँ कैसे पहुंचे ?

 

रमेश कुछ बोलते उसके पहले उनके पडोसी जो गिरने की आवाज सुनकर वहां पहुँच गए थे तपाक से बोले – जैसी करनी वैसी भरनी। 

 

 

सविता दर्शको से मुखातिब होते हुए – कभी भी किसी का बुरा मत सोचो, अगर आप दूसरे का बुरा सोचेंगे तो आपका भी जरूर बुरा होगा। जय हिन्द।

 

 

 

इसे भी पढ़ें – 3 + देशभक्ति नाटक स्क्रिप्ट | Patriotic Drama Script in Hindi

 

2- Short Hindi Drama Script With Moral PDF Download

 

 

 

दोस्तों आपको यह स्क्रिप्ट कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही स्क्रिप्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और हमारे यूट्यूब चॅनेल को भी सब्स्क्राइब करें।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!