5 + Best Short Hindi Drama Script for Students

हे दोस्तों, आज हम आपको Short Hindi Drama Script for Students देने जा रहे हैं, आप नीचे इसे पढ़ सकते हैं और इसका प्रयोग आप प्ले के लिए कर सकते हैं, लेकिन अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर इसे नहीं लिख सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

नाटक – छोटा सा प्रयास 

 

 

( गाँव के छोटे से मंदिर मर रवि, विशाल और विनीत बैठकर आपस में बात कर रहे हैं। )

 

 

रवि – गांव में गंदगी बहुत हो गयी है। कितनी बीमारियां फ़ैल रही हैं।

 

विशाल – हां, सही कह रहे हो। लोग कचरे को कही भी फेंक देते हैं और उनपर मक्खियां बैठती है और बीमारियां फैलाती हैं।

 

विनीत – सबको साफ़-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

 

रवि – कौन साफ़ – सफाई का ध्यान रखेगा ? सब अपने को बड़े आदमी है। सबको इंसल्ट होती है। अब देखो न कल रामू काका के यहां प्रोग्राम हुआ था और फिर बचा हुआ खाना उन्होंने खुले में फेंक दिया और अब कितनी बदबू फ़ैल रही है।

 

 

विनीत – क्यों न साफ़ – सफाई की शुरुआत हम अपने घरों और घर के अगल – बगल से करें। मुझे पक्का विश्वास है कि एक – दूसरे का देखकर सभी लोग अपने घरों की साफ़ – सफाई करने लगेंगे और इससे पूरा गाँव स्वच्छ हो जाएगा।

 

 

( अगले दिन तीनों ने अपने घर और अगल – बगल की खूब साफ़ – सफाई की और अब उनका घर और घर के अगल – बगल का क्षेत्र एकदम स्वच्छ हो चुका था और उनको देखकर अगले दिन गाँव के सभी लोगों ने साफ़ – सफाई की और अब पूरा गाँव स्वच्छ और सुंदर हो गया। )

 

 

इसे भी पढ़ें – 1- Drama Script on Save Environment in Hindi

 

2- Hindi Drama Script on the Importance of Education

 

3- भूख | Hindi Drama Script on Social Issues

 

4- जन्मदिन का गिफ़्ट | Hindi Skit Script On Moral Values

 

 

 

तो दोस्तों यह स्क्रिप्ट आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी स्क्रिप्ट आपको चाहिए तो कमेंट बॉक्स में बोल सकते हैं।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!